प्रिय मित्रो/संपादक/रिपोर्टर/सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसेर -
All India Digital Media Association (AIDMA) भारत की एक प्रमुख डिजिटल मीडिया संगठन है, जो देश के सभी राज्यों के डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एक साथ लाकर उनकी हितों की रक्षा करती है।
यह पूरी तरह से भारत सरकार एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रदत्त गाइड लाइन / नियम / उपनियम को अधिमान्य करते हुए संचालित, संपादित और नियंत्रित डिजिटल न्यूज एसोसिएशन है, जो 'देश पहले' के सिद्धांत पर कार्य करती है।
इसके सदस्य प्रमुख डिजिटल मीडिया वेबसाइटें और न्यूज़ पोर्टल हैं, जिनकी संयुक्त पहुंच करोड़ों उपयोगकर्ताओं तक होती है।
AIDMA का उद्देश्य भारत के डिजिटल मीडिया उद्योग को संगठित करना, राष्ट्रीय हितों के साथ पत्रकारिता के हितो की रक्षा करना, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मानकों को बनाए रखना और सरकार के साथ जुड़कर पत्रकार हित के नीति निर्माण में भागीदारी करना है।
यह एसोसिएशन विदेशी मीडिया नियंत्रण के खिलाफ खड़ा है और भारतीय मीडिया को विदेशी हस्तक्षेप से मुक्त रखने का प्रयास करती है।
यह एक स्व-नियामक निकाय के रूप में कार्य करती है जो मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बीच सामूहिक कार्रवाई का केंद्र है और पत्रकारिता की पारदर्शिता, ईमानदारी तथा राष्ट्रीय हितों की रक्षा पर बल देती है।
इस एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य भारत के प्रमुख डिजिटल न्यूज पोर्टल जैसे ThePoliticsAgain, Republicworld,TheMorningStar, Suryodaysamachar, DeshGujarat, Sundayguardianlive आदि हैं।
संक्षेप में, All India Digital Media Association एक राष्ट्रवादी डिजिटल मीडिया संगठन है जो भारतीय डिजिटल पत्रकारिता को मजबूत, पारदर्शी, और स्वतंत्र बनाने के साथ पत्रकार हितो के लिए काम करता है।
